वेद वेदाङ्ग सम्मान
महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रिय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जयिनी द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के माननीय मन्त्री डॉ0 मुरली मनोहर जोशी द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2003 को व्याकरण विषय के लिये सम्मानित किया गया है ।
CERTIFICATE OF HONOUR
भारत के महामहिम राष्ट्रपति डॉ0 ए. पी. जै. अब्दुल कलाम द्वारा 15 अगस्त 2004 में आपको संस्कृत में निपुणता तथा शास्त्र में पाण्डित्य के लिये "सम्मान प्रमाण पत्र" (CERTIFICATE OF HONOUR) आपको दिया गया है, जिसके फलस्वरूप आजीवन 50000/- प्रतिवर्ष सम्मान निधि प्राप्त होती रहेगी ।
राजकुमारी पटनायक सम्मान
14 सितम्बर 2004 को प्रदेश के माननीय राज्यपाल महामना श्री पी. सी. सेठ के द्वारा भाषा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिये "राजकुमारी पटनायक सम्मान - 2003" से अलंकृत किया गया है ।
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान
1 नवम्बर 2007 को छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान से दो लाख रूपये की राशि तथा सम्मानपत्र से विभूषित किया गया है ।
वाचस्पति उपाधि
26.12.2010 को श्रीलालबहादुशास्त्री राष्ट्रिय संस्कृतविद्यापीठम्, दिल्ली ने मानद उपाधि "वाचस्पति" प्रदान की ।
महामहोपाध्याय उपाधि
24.3.2011 को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने मानद उपाधि "महामहोपाध्याय" प्रदान की ।
संस्कृतात्मा सम्मान
21.2.2013 को संगमनेर महाविद्यालय ने पुरस्कारसहित "संस्कृतात्मा सम्मान" प्रदान की ।